भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर. Geography Objective Questions and Answers
Hello my dear friend and student welcome to my blog wwhf (world wide Hindi family)
मैं आपके साथ geography objective question भूगोल की 15 क्वेश्चन और आंसर शेयर कर रहा हूं जिससे कि आपकी पढ़ाई में काफी मदद मिलगी. आप अपने दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते हैं आप होम पेज पर जाकर online test भी दे सकते हैं गर आपका कुछ राय है तो हमें कमेंट जरुर करें
Q.1. फसल-चक्र के अपनाने से-
(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है
(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है
(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है
(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है
उत्तर- (A)
Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है
(A) सहकारी खेती
(B) अपर्याप्त निवेश की उपलब्धता
(C) जोत उपविभाजन और विखंडन
(D) वित और विपणन की अल्प सुविधाएं
उत्तर- (A)
Q.3 “हरित क्रांति” पद का प्रयोग उच्च उत्पादन दर्शाने के लिए किया गया है
(A) घास-स्थलों का निर्माण करके
(B) अधिक वृक्षों का रोपण करके
(C) प्रति हेक्टर कृषि उत्पादकता बढ़ाकर
(D) शहरी क्षेत्रों में उद्यान बनाकर
उत्तर- (C)
Q.4 तरबूज की बढ़िया वृद्धि होती है–
(A) जलोढ़ मृदा में
(B) बालुई मृदा में
(C) काली मृदा मे
(D) लैटेराइट मृदा में
उत्तर- (B)
Q.5 निम्नलिखित में कौन-सी किस्म गेहूँ की HYV नहीं है ?
(A) सोनालिका
(B) रत्ना
(C) कल्याण सोना
(D) गिरिजा
उत्तर- (B)
Q.6 सस्यावर्तन का अर्थ है
(A) मृदा की उवर्रता बनाए रखने के लिए भिन्न फसलों को क्रम से उगाना
(B) कुछ फसलों को बार-बार उगाना
(C) उत्पादकता बढ़ाने के लिए दो या अधिक फसलों को एक-साथ उगाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
Q.7 हरित क्रांति किस वर्ष में आरंभ हुई थी?
(A) 1960
(B) 1970
(C) 1980
(D) 1990
उत्तर- (A)
Q.8 बेमेल युग्म को पहचानिए :
(A) चाय – असम
(B) मूँगफली – बिहार
(C) नारियल – केरल
(D) गन्ना – उत्तर प्रदेश
उत्तर- (B)
Q.9 ______ के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों, विशेषत: गेहूँ के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी।
(A) 1954
(B) 1964
(C) 1965
(D) 1966
उत्तर- (D)
Q.10 फसल के मौसम के आधार पर विषम मद चुनिए
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) कपास
उत्तर- (B)
Q.11 हरित क्रांति किस वर्ष में आरंभ हुई थी?
(A) 1960
(B) 1970
(C) 1980
(D) 1990
उत्तर- (A)
Q.12 भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर-नवम्बर तक की अवधि को कहते हैं–
(A) रबी का मौसम
(B) खरीफ का मौसम
(C) खरीफ-पूर्व मौसम
(D) मंदी का मौसम
उत्तर- (B)
Q.13 निम्नलिखित में कौन-सी किस्म गेहूँ की HYV नहीं है ?
(A) सोनालिका
(B) रत्ना
(C) कल्याण सोना
(D) गिरिजा
उत्तर- (B)
Q.14 भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यानों का क्षेत्रफल है
(A) 70% से अधिक
(B) 60 से 70%
(C) 50 से 60%
(D) 50% से कम
उत्तर- (B)
Q.15 भारत में सिंचित क्षेत्र के सबसे अधिक भाग पर खेती होती है
(A) ईख की
(B) धान की
(C) कपास की
(D) गेहूँ की
उत्तर- (B)